Tradition of reciting poem is very old in India in form of Kavi Sammelan. It is now one of the integral part of indian society to organize kavi sammelan on various event of social and national importance.
Booking a kavi for a hasya kavi sammelan or inviting them at your place to rock on different occasions was never ever so simple and easy. All you have to do is to place a phone call on 09250222111, 07838717137 or drop a mail on rasikgupta@kavisammelan.co We will come to you with an endless celebration of joy and laughter.
C263, Gali Number 8, New Ashok Nagar, Majlis Park, Adarsh Nagar, Delhi, 110033, India
Name: Rasik Gupta
Phone: 09250 222 111
Phone: 07838 7171 37
Email: rasikgupta@kavisammelan.co
Here's the map link to help you with.
Name: Rasik Gupta
Phone: 09250 222 111
Phone: 07838 7171 37
Email: rasikgupta@kavisammelan.co
उछले है पाकिस्तान जो जवानी की तरह
हो जाएगा ये सोफ्ट सोफ्ट पानी की तरह
दो चार ओर सर्जीकल तुम कर दो मोदी जी
ये शांत बैठ जाएगा अडवाणी कि तरह
मेरे माथे का वो चंदन वंदेमातरम मान करे
उसका भी शत शत अभिनंदन
जन गण मन जय गान करे
चरण पखारु शीश झुकाऊँ
पहले हर उस माता को
अपने वीर सपूतों को जो सीमा पर बलिदान करे
रह रह के उठ रहा है पुलवामा दिमाग मे
फीके है सारे रंग ही
इस बार फाग में
अब खेलनी है शत्रु के ही रक्त से होली
जल रही माँ भारती बदले की आग में
सेना का हर एक सिपाही
मेरे मस्तक का चंदन
प्रेरित करते पूज्य सभी उन माता-पिता का अभिनंदन
श्वांस तलक भी नहीं स्वयं की
तीन रंग पर न्यौछावर
ईश तुल्य है इन वीरो का सुबह शाम करना वंदन
भारत का कण कण जन्नत है
एक नज़र तुम करो जरा
किसी कसौटी पर भी कस लो
चौबीस कैरेट शुद्ध खरा
रंग सैंकड़ों चमकें दमकें
रंग बिरंगी दुनिया मे
तीन रंग बस भाते मुझको
केसरिया संग श्वेत हरा
कवि सम्मेलन एक क़ोशिश भर है...
क़द्रदानों और सुख़नवरों के बीच
मौज़ूद इस मरासिम को मंज़र-ए-
आम तक लाने की। यहाँ सुख़नवर
अपने क़द्रदानों से भी उतना ही क़रीब
हो सकता है जितना कि वो अपने
अहसासात से होता है।
जोगीरा सा रा रा रा रा
बुआ संग गठबंधन करता अक़्ल गई है मारी
फूफा एक ढूँढ के ला दो दूर करो बीमारी
जोगीरा सा रा रा रा
नोट भी छीने सब के भैया फिर भी मिलते वोट
क्योंकि चौकीदार के मन में नहीं तनिक भी खोट
जोगीरा सारा रा रा
कहे प्रियंका बड़े लोग ही रखते चौकीदार
धनी कौन भारत माता से ज्यादा बरखुर्दार
जोगीरा सारा रा रा रा
बने हुए मंचो के राजा दुनिया करे सलूट
घर मे पत्नी कवि राज़ को रोज करे है हूट
जोगीरा सारा रा रा रा